scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: मुजफ्फरनगर की जनता इस बार किसका करेगी राजतिलक?

UP Elections: मुजफ्फरनगर की जनता इस बार किसका करेगी राजतिलक?

10 फरवरी को पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान से आखिरी चरण के चुनाव में पश्चिमी यूपी में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पहचान गुड़ की मिठास के लिए रही है, लेकिन साल 2013 का दंगा, जिसने ऐसा दाग लगाया कि पूरे देश-दुनिया में मुजफ्फरनगर की मीठी पहचान कड़वी हो गई. यहां की छवि धूमिल हो गई. लेकिन गुजरते वक्त के साथ क्या मुजफ्फरनगर का दंगों का दर्द कम हुआ है, इस बार के चुनाव में यहां कौनसा मुद्दा अहम रहने वाला है? किसानों के एक साल से ज्यादा चले आंदोलन ने मुजफ्फरनगर की जनता के सामने किस प्रकार की स्थति पैदा की है. देखिए राजतिलक का ये एपिसोड.

The first phase of voting is to be held on February 10 in Uttar Pradesh. Aajtak has reached the Muzaffarnagar ahead of the first phase of voting to find out the core issues here. Watch this episode of Rajtilak.

Advertisement
Advertisement