scorecardresearch
 
Advertisement

When will Russia-Ukraine War End: 24 घंटे बाकी.. कब रुकेगी बर्बादी? देखें क्या रूस मचाएगा बवंडर

When will Russia-Ukraine War End: 24 घंटे बाकी.. कब रुकेगी बर्बादी? देखें क्या रूस मचाएगा बवंडर

Russia-Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन जंग को करीब ढाई महीने होने को हैं लेकिन बेबसी और बर्बादी ना थमी है, ना थमने की कोई उम्मीद दिख रही है. हजारों निर्दोष नागरिक अपनी जान गंवा बैठे हैं, हजारों इमारतें खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं. लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और अरबों-खरबों की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. जिंदगी फिलहाल पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है. यूक्रेन में 74 दिन से शहर खंडहर हो रहे हैं. इमारतें मलबे में तब्दील हो रही हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. खौफ का ये मंजर आखिरकार कब रुकेगा. 9 मई को रूस विक्ट्री डे मना रहा है. माना जा रहा है कि इस दिन पुतिन यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. सोमवार को 28 रूसी शहरों में सैन्य परेड आयोजित की जानी है जिसमें करीब ढाई हजार हथियार और साढ़े 400 से ज्यादा विमान शामिल होंगे.पूरी दुनिया की नजर इस पर है कि क्या पुतिन इस जंग को लेकर सोमवार को कोई बड़ा एलान करेंगे. क्या 74 दिन से चली आ रही जंग और विकराल होगी या फिर हथियारों के नए जखीरे के बीच शांति की कोई उम्मीद जगेगी? देखें ये एपिसोड.

It has been over two months to the Russia-Ukraine war, but the conflict has not yet come to an end stopping it. Thousands of innocent civilians have lost their lives, many buildings have turned into ruins. Millions of people have become homeless and property worth trillions has been damaged. Buildings are turning into rubble and thousands of people have lost their lives. Russia is celebrating Victory Day on 9 May. It is believed that on this day Putin can make a big announcement regarding the Ukraine war. On Monday, a military parade is to be held in 28 Russian cities. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement