कहा जाता है कि आज ही के दिन भगवान राम अयोध्या लौटे जिसकी खुशी में अयोध्या के लोगों ने सबसे पहले दिवाली मनाई थी. जिसकी परंपरा आज भी जारी है लेकिन क्या आपको पता है इस दिन दिये क्यों जलाते हैं. पटाखों से इस त्योहार का क्या कनेक्शन है? यदि भगवान राम के लिए मनाई जानें दिवाली में माता लक्ष्मी की पूजा क्यों होती हैं? जानिए इस त्योहार से जुड़ी अद्भूत कहानियां.