उत्तर प्रदेश चुनाव की वोटिंग से पहले नेताओं में तल्खी और गर्मी, दोनों बढते ही चले जा रहे हैं. हर पार्टी ने अपना पूरा जोर वोटर्स को रिझाने में लगा दिया है. शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ पर्चा दाखिल करेंगे. ये सिर्फ एक नामांकन नहीं, बल्कि बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन होगा. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी खास तौर पर मौजूद रहेंगे. सूबे में बीजेपी और सपा, दोनों के सीएम पद के प्रत्याशी यानी की योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.