Pakistan PM Imran Khan News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक बार फिर हालात ऐसे बन गए हैं कि इमरान खान की विदाई की बेला आने वाली है. पाकिस्तान के एकजुट विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल कर दिया है. उनके खिलाफ सेना, आईएसआई और पाकिस्तान धार्मिक राजनीतिक संगठन लामबंद हो गए हैं. उनकी विदाई तो 24 मार्च को ही करीब करीब तय थी लेकिन सत्ता का दुरुपयोग कर इमरान ने लोकतांत्रिक मूल्यों को चोट पहुंचाई और नेशनल असेंबली यानी पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही 28 मार्च तक स्थगित कर दी. अब संसद के कार्यवाही शुरू होते ही इमरान की विदाई तय मानी जा रही है यानी पाकिस्तान में शायद ये रिकॉर्ड कायम रहने वाला कि कोई भी प्रधानमंत्री कार्यकाल पूरा नहीं कर सकता. देखें वीडियो.