LAC पर चीन के साथ गतिरोध को डेढ़ साल से अधिक बीत गया, इस बीच भारत ने कूटनीतिक, रणनीतिक और सामरिक रूप से चीन को लगातार करारा जवाब दिया है. चीन उत्तर, पूर्वोत्तर और पीओके में लगातार सक्रिय है और उसकी गतिविधियां कुछ बड़े संकेत दे रही हैं. आज इस खास एपिसोड में हम उन्हीं संकेतों को डीकोड करने की कोशिश करेंगे कि क्या ये सर्दियां एलएसी पर कठिन होने वालीं है. क्या चीन की बौखलाहट अगले कुछ महीनों में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर किसी बड़ी सैन्य कार्रवाई को निमंत्रण दे रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
More than one and a half years have passed since the standoff with China at the LAC. India has consistently given a befitting reply to China diplomatically and strategically. China is continuously increasing its activities in North, Northeast and PoK and these are the big signs. Today in this special episode we will try to decode these signs of China. Watch.