अलग-अलग अवतार, अलग-अलग किरदार, सब शानदार, यही कहानी रही है टीम इंडिया की. आपकी टीम देश के सात शहरों में सात मैच खेली, सातों में सिकंदर रही, आठवें शहर में आठवीं लड़ाई शायद सबसे कड़ी है. रविवार को ईडन गार्डन्स के मैदान में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला, फिर जीतेगा हिंदुस्तान? देखें स्पेशल कवरेज.