CM Yogi on Population Control: विश्व जनसंख्या दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. लखनऊ में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा- ऐसा न हो कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड मूल निवासियों से ज्यादा हो. योगी ने कहा- ये एक चिंता का विषय हर उस देश के लिए है जहां पर जनसंख्या असंतुलन की स्थिति पैदा होती है. योगी ने जो सबसे बड़ी बात कही वो ये कि एक वर्ग की आबादी ज्यादा होने का असर रिलिजियस डेमोग्राफी पर पड़ता है और एक समय के बाद वहां अव्यवस्था और अराजकता जन्म लेने लगती है. देखें वीडियो.
On the occasion of World Population Day, UP's CM Yogi given his statement in a public meeting. Where he said that increasing population creates a problem in the development of society and nation. Later he said that an increasing number of people within a specific group creates unbalanced religious demography. Watch this video.