scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi in UP: 24 घंटे बाद... यूपी में योगीराज 2.0 का आगाज! देखें

Yogi in UP: 24 घंटे बाद... यूपी में योगीराज 2.0 का आगाज! देखें

बस 24 घंटे का इंतजार और यूपी में एक बार फिर योगी सरकार. शुक्रवार को 4 बजे लखनऊ में योगी सरकार की ताजपोशी होगी. इस ताजपोशी के लिए लखनऊ में भव्य तैयारियां हो चुकी हैं. पूरे शहर की सजावट हुई है बस अब निगाहें हैं तो योगी के मंत्रियों पर. योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी का पूरा प्लान तैयार हो चुका है. शहर के तमाम रास्ते, चौक-चौराहों पर इस ताजपोशी की मुनादी हो रहे हैं. बीजेपी के दिग्गजों के पोस्टर, बीजेपी के विकास कार्य गिनाने वाले पोस्टर और बीजेपी के फ्यूचर प्लान की झलकियां दिखाते पोस्टर हर तरफ दिख रहे हैं. लखनऊ पूरी तरह बीजेपी मय हो चुका है. देखें वीडियो.

Yogi, who led BJP to victory in the recently-held UP assembly elections, will take oath as Chief Minister of UP on Friday. Watch this video to know about the preparations made for this big event in Lucknow.

Advertisement
Advertisement