इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा दो दुल्हनों के साथ फेरे ले रहा है. भले ही ये कानूनी रूप से अवैध है लेकिन इन तीनों से ये शादी पूरे रीति रिवाज के साथ, सबके सामने की है. इस दूल्हे का नाम है चंदू मौर्या और जिनसे इसकी शादी हो रही है उसमें से एक है हसीना और दूसरी है सुंदरी. मजे की बात ये है कि ये शादी कहीं चोरी छुपे नहीं हो रही है. बाकायदा बैंड बाजे के साथ हो रही है.