वायरल टेस्ट के इस एपिसोड में देखें दो दावों की पड़ताल. दावा नंबर एक अंधविश्वास फैलाने के आरोप में बागेश्वर बाबा की गिरफ्तारी हो गई, और दूसरा दावा ये कि गिरफ्तारी बाबा पर रेप का केस भी चल रहा हैं. इस वीडियो में देखें कि आखिर बागेश्वर बाबा की गिरफ्तारी के पीछे का चौंकाने वाला सच क्या है.