बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन सोशल मीडिया पर बुरी तरह फंस गए हैं. दरअसल शाकिब कोलकाता में काली पूजा के पंडाल के उद्घाटन में पहुंच गए तो बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली. डर के मारे शाकिब ने माफी मांगी तो अब फिर उन्हें सोशल मीडिया पर फजीहत झेलनी पड़ रही है. शाकिब अल हसन की काली पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा तो बांग्लादेश के कट्टरपंथी आगबबूला हो गए. सोशल मीडिया पर लोग शाकिब के खिलाफ आग उगलने लगे. एक शख्स ने तो तलवार लेकर लाइव ही कर दिया. देखिए वायरल न्यूज, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.