6 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ एक वीडियो इस वक्त पूरे देश में वायरल हो रहा है. इस वडियो में एक मासूम लोगों से मास्क के बारे में पूछ रहा है. ये वीडियो है हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज के भगनसुनाग का. इसे धर्मशाला लोकल नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है. उसके बाद से ये वायरल हो रहा है. अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हिमाचल का धर्मशाला सैलानियों की लापरवाही की वजह से सुर्खियों में है. सड़क हो या बाजार, यहां पर बाहर से आने वाले पर्यटक कोरोना का खतरा बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखें वायरल टेस्ट.
A video posted on Instagram on July 6 is going viral across the country. In this video, a little kid is asking people about masks. This video is of Mcleodganj in Himachal Pradesh. It has been posted by an Instagram user named Dharamshala Local. A large number of tourists have gathered in most of the hill stations and neglecting all corona protocols. Watch Viral Test.