हाजिर है हम सोशल मीडिया पर हफ्ते भर छाई वायरल खबरों, मुद्दों और वीडियोज़ के साथ. आपको अमेरिकी राजदूत का साड़ी प्रेम दिखाएंगे. साथ ही दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस का जवान जिसके ड्यूटी निभाने के जज्बे ने जीता दिल, लेकिन बात एक चोर के जज्बे की होगी, जिस पर हंसना या हैरान होना आपकी च्वाइस है. तो शुरुआत इसी चोर से जिसने चोर मचाए शोर की कहावत को खुद पर अलग अंदाज में फिट किया. क्योंकि ये चोर शोर नहीं मचाता बल्कि चोरी के बाद अपने देसी डांस मूव्स दिखाता है. देखिए पूरा वीडियो...