पिछले दिनों बॉलीवुड की बेबीडॉल कनिका कपूर को कोरोना पॉज़िटिव खबर सामने आई तो देश में हलचल मच गई. क्योंकि कनिका कपूर लापरवाही बरते हुए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखने के जगह कई पार्टियों में गई. कई नेताओं के संपर्क में आई, जिन्होंने खुद को बाद में क्वारंटाइन कर लिया. लेकिन अब कनिका कपूर की नई तस्वीर ने दुनिया में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर कनिका कपूर की प्रिंस चार्ल्स के साथ एक फोटो वायरल हो रही है, और प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना से संक्रमित हैं. तो क्या कनिका कपूर ने इंग्लैंड के राज घराने तक कोरोना पहुंचा दिया. क्या है इसकी हकीकत देखिए आजतक के इस फैक्ट चेक वीडियो में.