भगवान न करे कि आपके घर में कभी बाढ़ का पानी घुसे. लेकिन कल्पना करिए कि किसी के घर में बाढ़ का पानी घुस आए तो वो क्या करेगा. हर कोई घर से दूर सुरक्षित ठिकाने पर जाना चाहेगा. सबसे पहले बाढ़ से जिंदगी बचाने की बात सोचेगा. लेकिन हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो बाढ़ के इस आफत को सिर माथे लेकर कह रहे हैं हर-हर गंगे.