सोशल मीडिया पर पार्थ चटर्जी को लेकर 2 दावों की चर्चा हो रही हैं. एक पार्थ की महिला मित्र के घर मिले 50 करोड़ से ज्यादा के काले साम्राज्य की और दूसरा पार्थ चटर्जी के सिर्फ लखपति होने के हलफनामे की. सपोर्ट में यही दावा किया जा रहा है कि पार्थ के पास सिर्फ 1 लाख 48 लाख कैश हैं उन्हें फंसाया जा रहा हैं. आखिर लखपति पार्थ की महिला मित्र से ठिकाने से करोड़े कैश की बरामदगी का सच क्या है? भले पार्थ चटर्जी की मंत्री पद से छुट्टी हो चुकी हैं लेकिन चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में पार्थ ने सिर्फ एक लाख 48 हजार कैश की घोषणा की हैं और तो और 2011 से लेकर 2021 तक लगातार उनकी आमदनी घटती चली गई, यानी मंत्री बनने के बाद गरीब होते चले गए. देखें वायरल टेस्ट.