scorecardresearch
 
Advertisement

Dhoni का नया हेयरस्टाइल हुआ वायरल, जानिए क्यों डरे बॉलीवुड के बै़डमैन Gulshan Grover

Dhoni का नया हेयरस्टाइल हुआ वायरल, जानिए क्यों डरे बॉलीवुड के बै़डमैन Gulshan Grover

महेंद्र सिंह धोनी जब भी अपना लुक बदलते हैं, तब वो कुछ न कुछ करामात करते हैं। इस बार धोनी ने अपनी हेयरस्टाइल बदली है. माही की ये नई हेयर स्टाइल सोशल मीडिया पर छा गई है. खास से लेकर आम तक इसकी चर्चा कर रहे हैं. बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर तो धोनी से डर गए हैं कि कहीं वो उनके पेट पर लात ना मार दें. बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर अपने काम धंधे को लेकर डरे हुए हैं. गुलशन ग्रोवर को लगता है कि धोनी उनके पेट पर लात मार सकते हैं. अन्य वायरल वीडियो के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement