लोकसभा चुनाव 2019 में चौकीदार की बयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं उनकी कैबिनेट के मंत्रियों समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा है. बीजेपी का मैं भी चौकीदार नारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके इस कैंपेन से पूरा विपक्ष हक्का बक्का है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो सोचा भी नहीं था कि जिस नारे के सहारे वो लोकसभा चुनाव की वैतरणी पार करने की सोच रहे थे, बीजेपी उसी नारे को अपने पक्ष में कर लेगी. अब चुनाव में जनता तय करेगी कि चौकीदार पर किसका नारा पास हो और किसका फेल होगा? वीडियो देखें.
With the 2019 Lok Sabha election inching closer, the word Chowkidar has gained alot of attention. Many cabinet minister of the BJP, along with PM Narendra Modi have added chowkidar before their name on twitter. The main bhi chowkidar slogan of the BJP has gone viral on social media. The entire opposition is shocked by the main bhi chowkidar campaign of the BJP. Congress President Rahul Gandhi did not even know that the slogan he was counting on for the Lok Sabha election will change into the favour of the BJP. Now the voters will decide whose slogan has passed and whose slogan has failed. Watch video.