किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं. वायरल पोस्ट में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक तस्वीर है, जिसमें वे हाथ में तलवार लिए हैं और सिर पर सिखों का धार्मिक केसरिया कपड़ा बांधे हैं. उनके साथ सिख समुदाय के कुछ लोग भी खड़े दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ऋतिक रोशन किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे हैं. इस तस्वीर को कंगना रनौत से भी जोड़कर देखा जा रहा है. क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखें वायरल न्यूज में, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.