किसान आंदोलन को लेकर कई तरह की चर्चाए हैं. इस आंदोलन से जुड़ी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि शाहीन बाग के धरने पर बैठी दादी, किसान आंदोलन में भी पहुंच गईं. एक और दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन में मुस्लिम सरदार बनकर पहुंच रहे हैं. हाथरस कांड से चर्चा में भाई हाथरस वाली भाभी भी किसान आंदोलन में पहुंची हैं. लेकिन इन वायरल दावों की सच्चाई क्या है? देखिए वायरल टेस्ट, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.