सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना की मेजर की तस्वीर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रही पाकिस्तानी सेना की अफसर कोई और नहीं बल्कि सीमा हैदर हैं. मेजर सामिया या सीमा हैदर, क्या है वायरल दावे की हकीकत? देखिए फेक न्यूज की पोल खोलने वाला नंबर-1 शो: वायरल टेस्ट.