scorecardresearch
 
Advertisement

सोशल मीडिया पर Viral हो रही फोटो क्या सच में विराट अनुष्का की बेटी की है?

सोशल मीडिया पर Viral हो रही फोटो क्या सच में विराट अनुष्का की बेटी की है?

हाल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बेटी पैदा हुई है. अब सोशल मीडिया पर एक बच्ची की तस्वीर ये कहकर वायरल हो रही है कि ये विराट और अनुष्का की बच्ची है. तो क्या वाकई विरुष्का ने अपनी बेटी की तस्वीर दुनिया को दिखाई है. 11 जनवरी को विराट ने खुद ट्वीट करके अपने फैंस और फॉलोअर्स को ये सूचना दी. जिसके बाद उनके लिए बधाइयों का तांता लग गया.

Recently, Virat Kohli and Anushka Sharma had a daughter. Now the picture of a baby girl is becoming viral on social media claiming that it is Virat and Anushka's baby girl. So, is Virushka really showing the picture of her daughter to the world.

Advertisement
Advertisement