सोशल मीडिया पर रिजर्व बैंक के हवाले से एक मैसेज वायरल हा रहा है कि 8 दिसंबर से 500 और 2000 के नए नोट भी बंद होने जा रहे हैं. वायरल मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि आरबीआई ने ऐसे नोट बैंकों से न लेने की जमा करने को भी कहा है. इसी वायरल मैसेज की पड़ताल करने के लिए हमारी टीम ने आरबीआई से संपर्क किया.पड़ताल में सामने आया कि 8 दिसंबर को नोटबंदी जैसा कोई भी नोटिफिकेशन RBI की ओर से जारी नहीं किया गया है. हालांकि नोट पर कुछ भी लिखा हुआ या गंदा नोट होने पर उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. लेकिन ये नोटिफिकेशन में साल 2016 का है क्योंकि क्लीन करेंसी की गाइडलाइन जारी करते वक्त ही ऐसे निर्देश दे दिए गए थे.