पार्क में दो झूले लगे हैं. ना तो आंधी चल रही है और ना ही हवा तेज है, लेकिन एक जूला स्थिर है और दूसरा हवा में उड़ान भर रहा है, जबकि झूले पर कोई दिखाई नहीं दे रहा है. तो क्या इस झूले में कोई भूत बैठा है, जो झूला झूलने का शौकीन है? जी हां, सोशल मीडिया पर भूतों के झूला झूलने का ये वीडियो वायरल हो रहा है. तो क्या है भूतों के झूला झूलने की हकीकत, आइए देखते हैं.