scorecardresearch
 
Advertisement

वायरल टेस्ट: क्या कोई गायब करने वाला कपड़ा बना है?

वायरल टेस्ट: क्या कोई गायब करने वाला कपड़ा बना है?

खास कार्यक्रम वायरल टेस्ट में सोशल मीडिया पर वाययल हो रही उन खबरों की पड़ताल की जाती हैं जिनकी सच्चाई और झूठ का किसी को पता नहीं है. हम उस फोटो फोटो का वायरल टेस्ट करेंगे जिसमें राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे को एक बुजुर्ग विधायक का अपना करते दिखाया जा रहा है. साथ ही आपको लंगूर को पीट-पीटकर मालने वाले युवक के मुस्लिम होने की सच्चाई के बारे में भी बताएंगे. इसके अलावा चीन के वैज्ञानिक की गायब होने वाली तकनीक के सच से भी पर्दा उठाएंगे. जलपुरी के वीडियो के रहस्य से भी इस कार्यक्रम में पर्दा उठाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement