क्रिकेट प्रमियों में इन दिनों वर्ल्ड कप का बुखार चढ़ा हुआ है लेकिन वर्ल्ड कप क्रिकेट में छाई हुई हैं 87 साल की दादी अम्मा. भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रनों से मात देकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत को सपोर्ट करने आई 87 साल की बुजुर्ग महिला प्रशंसक चारुलता पटेल से मिले. इस दौरान दादी ने टीम इंडिया को जीत का आशीर्वाद भी दिया.