धर्म के नाम पर ढोंग करने वाला बलात्कारी आसाराम जोधपुर जेल में अपने कुकर्मों की सजा काट रहा है. तो क्या बाबा आसाराम की खुद की तमन्ना थी कि वो जेल जाए. क्या बाबा जेल जाने का सपना देखता था? ये हम नहीं कह रहे हैं, आसाराम खुद कह रहा है. आप भी देखिए आसाराम का ये वायरल वीडियो.