देश में इन दिनों कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है, लेकिन लॉकडाउन के कुछ ऐसे दुश्मन हैं कि मानते ही नहीं. सड़क पर निकल ही पड़ते हैं. ऐसे लोगों को पुलिस तरह तरह से सबक सिखा रही है, कभी लाठी फटकारकर, कभी उठक बैठक करवाकर, कभी मुर्गा और मेंढक बनाकर तो कभी आरती उतारकर. पुलिस के ऐसे करतब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. देखिए वायरल टेस्ट में पूरी रिपोर्ट.