15 जून की रात गलवान घाटी में भारतीय जवानों की शहादत पर पूरे देश में गुस्से की लहर है तो सोशल मीडिया भी चीन पर आगबबूला है. हमारे जवानों के पराक्रम को सलामी दी जा रही है तो अति उत्साह में कुछ अजब-गजब हरकतें भी हो रही हैं. भारतीय सैनिकों के पराक्रम का लोहा पूरी दुनिया ने माना, लेकिन सोशल मीडिया के बहादुरों ने कुछ काल्पनिक किस्से भी गढ़ लिए हैं. वांगचुंग नाम की प्रोफाइल से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा है- भारत हमें प्लीज माफ कर दो, हम युद्ध नहीं चाहते. तुमने हमारे तीन कमांडरों समेत 180 सैनिकों को मार दिया है. चीन एक फासिस्ट देश है. चीन अपने देश वालों की कद्र नहीं करता है. हर चीनी जानता है कि गलवान वैली भारत की है, जिनपिंग हमें राष्ट्रीयता के नाम पर मूर्ख बना रहे हैं. देखिए वायरल टेस्ट.