scorecardresearch
 
Advertisement

वायरल टेस्ट: कमलनाथ के करीबियों का कालाधन?

वायरल टेस्ट: कमलनाथ के करीबियों का कालाधन?

चुनावों के बीच मध्य प्रदेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है,जी हां इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये कमलनाथ के करीबियों का कालाधन है. हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के ओएसडी, कमलनाथ के सलाहकार और ओएसडी के करीबियों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी. इस वीडियो के बारे में कहा गया है कि ये नोटों का ये ढेर वही काला धन है, जिसमें से कुछ नोटों को जलाने की कोशिश भी की गई है.

Amid the enthusiasm for the Lok Sabha election, a video is doing rounds on social media in which a room full of Indian currency could be seen. The video is claiming that the money in the video belongs to the close aides of Kamalnath. Noteworthy, the income tax department had raided the OSD of Kamalnath, advisor of Kamalnath and the close aides of OSD of Kamalnath. Today in viral test we will find out whether the claim made in the video is true or fake. Watch video.

Advertisement
Advertisement