scorecardresearch
 
Advertisement

वायरल टेस्ट: तेज बहादुर की मोदी को जान से मारने की धमकी?

वायरल टेस्ट: तेज बहादुर की मोदी को जान से मारने की धमकी?

बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने पिछले दिनों बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था. बाद में समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया, लेकिन उनका नामांकन खारिज हो गया था. अब सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही है कि तेज बहादुर ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दे डाली है. आज वायरल टेस्ट में हम इसी की पड़ताल करेंगे.

Ex-BSF jawan Tej Bahadur Yadav had recently filed nomination from Varanasi to fight against Prime Minister Narendra Modi in Lok Sabha Election 2019. Samajwadi Party announced him as the candidate of SP but his nomination has been rejected. Now it is getting viral on social media that Tej Bahadur Yadav threatens to kill PM Modi. We will test this viral news in Viral Test today.

Advertisement
Advertisement