सऊदी अरब में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदी है. इसी तरह की एक पाबंदी महिलाओं द्वारा फैशन शो में रैंपवॉक करने पर भी है. ऐसे में सऊदी अरब के फैशन डिजाइनरों ने महिलाओं की ड्रेस और एसेसरिज के फैशन शो के लिए अनोखा आइडिया निकाला.