करीब महीने भर पहले फिनलैंड में नई सरकार बनी और बेहद खूबसूरत शख्सियत की धनी सना मारिन वहां की प्रधानमंत्री बनीं. 34 साल की सना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं. तो क्या सना मारिन ने अपनी कैबिनेट में भी खूबसूरत लड़कियां को ही शामिल किया, ये दावा वायरल हो रहा है.इस वीडियो में देखें क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई.