भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 59 मोबाइल एप्स पर पाबंदी लगा दी. इस पाबंदी का सबसे ज्यादा असर जिस अप्लीकेशन पर पड़ा, वो था टिकटॉक. किसी की शोहरत का प्लेटफार्म था टिकटॉक तो किसी के पैसे कमाने का जरिया. चीन ने एलएसी पर विश्वासघात किया, तो भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर दी. लेकिन जब टिकटॉक हटा तो सोशल मीडिया ने कैसे रिएक्ट किया, देखिए वायरल टेस्ट में.