कर्नाटक में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले अचानक लोगों की दिलचस्पी उस फोटो को लेकर काफी बढ़ गयी है जिसमें वो एक खूबसूरत महिला और एक बच्ची के साथ दिख रहे हैं. इस फोटो के बारे में कहा जा रहा है कि ये 58 साल के कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी हैं जो उनसे 27 साल छोटी हैं. इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर खूब चटखारे भी ले रहे हैं और इंटरनेट पर इस खूबसूरत महिला को खूब खोज भी रहे हैं.