देश में इन दिनों लॉकडाउन है, लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं. अब लॉकडाउन तोड़ने वालों को सबक सिखाने आए हैं चुलबुल पांडे. बात तो हम एक पुलिसवाले की ही कर रहे हैं, लेकिन ये खुद को भी चुलबुल पांडेय कहते हैं. लॉकडाउन के दौरान घूमते मिले लोगों को कभी ये समझाते हैं, कभी उठक बैठक करवाते हैं, कभी मुर्गा बनाकर कूदने को कहते हैं तो कभी उनमें मास्क भी बांटते हैं. देखिए वायरल टेस्ट.