वायरल टेस्ट एक ऐसा शो है, जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल तमाम खबरों को हम सच्चाई की कसौटी पर परखते हैं. आज जिन खबरों का हम वायरल टेस्ट करेंगे, उनमें जानेंगे...क्या डेरा में सब्ज़ी भी सोने के भाव बिकती थी? क्या राम रहीम ने ईजाद किया टी-ट्वेंटी क्रिकेट? क्या डेरे में चलती थी बाबा की डर्टी पिक्चर, जिसमें वो था बिगबॉस? लेकिन सबसे पहले जानेंगे...क्या बाबा की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने की बाबा की मुखबिरी? देखिए पूरा वीडियो....