scorecardresearch
 
Advertisement

वायरल टेस्ट: क्या मस्जिद में झाड़ू लगाती है बंगाल पुलिस?

वायरल टेस्ट: क्या मस्जिद में झाड़ू लगाती है बंगाल पुलिस?

वायरले टेस्ट के एपिसोड में आज तक की टीम इस बात की पड़ताल करती है कि बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कौन सी तस्वीरों के मार्फत अफवाहों को हा दी गई. उन वायरल की गई या वायरल हुई तस्वीरों या खबरों के पीछे क्या सच है और क्या झूठ? इसी क्रम में आज तक की टीम बंगाल के मस्जिद में सफाई का काम कर रही पश्चिम बंगाल पुलिस की तस्वीर का पोस्टमार्टम कर रही है. कैसे बिहार के एक दफ्तर में कर्मचारी हेलमेट पहन कर काम करने को मजबूर हैं. कांग्रेस सरकार में सिखों पर हो रहे हमले का वायरल टेस्ट. इसके साथ ही उस तस्वीर का भी टेस्ट होगा जिसमें पीएम मोदी को ट्रंप और पुतिन से घिरा दिखाया जा रहा है. इसके अलावा भी बहुत कुछ. देखें पूरा वीडियो...

Advertisement
Advertisement