ये खबरों के पीछे की खबर है...एक ऐसा शो जहां पूरी पड़ताल के बाद हम बताते हैं कि सोशल मीडिया पर चल रही कोई भी खबर हकीकत है या झूठ? आज हम जिन वायरल वीडियो का टेस्ट करेंगे, उनमें रेलवे की 'मौतवाली थाली' का सच आपको बताएंगे. इस बात की भी पड़ताल करेंगे कि क्या वाकई स्वतंत्रता दिवस पर एक बंदर ने ध्वजारोहण किया था? साथ ही आपको हथौड़ी वाले बाबा का भी सच बताएंगे? लेकिन सबसे पहले पड़ताल करते हैं बिना ड्राइवर वाले स्कूटर की, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. देखिए पूरा वीडियो.....