पाकिस्तान में अपनी जांबाजी का जौहर दिखाकर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान देश के हीरो तो हो गए, तो क्या पाकिस्तान ने भी उन्हें अपना हीरो मान लिया. खबर तो यहां तक वायरल हो रही है कि पाकिस्तानी चाय कंपनी ने अभिनंदन को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लिया. यही नहीं, पाकिस्तानी चाय कंपनी के विज्ञापन में विंग कमांडर अभिनंदन बाकायदा नजर आ रहे हैं और पाकिस्तानी चाय की तारीफ भी कर रहे हैं. आइए हमारे शो वायरल टेस्ट में करते हैं इन बातों का टेस्ट.
Indian Air Force Wing Commander Abhinandan Vardhman became hero of the country by showing his Bravery in Pakistan. As per a viral video Pakistan even consider him as his hero? The news is getting viral so far that Pakistani tea company has made Abhnandan its brand ambassador. Not only that, Wing Commander Abhinandan is seen in the advertisement of the Pakistani tea company and is also praising Pakistani tea. Lets check the fact in our show Viral Test.