वायरल टेस्ट में हम आपको वायरल हो रही उन खबरों की सच्चाई से रू-ब-रू कराते हैं, जिसकी सत्यता की आपको जानकारी नहीं होती. पिछले कुछ दिनों से एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि भारत में नोटबंदी के बाद अब जल्दी ही सिक्काबंदी होने वाला है. जानिये क्या वाकई देश में अब सिक्का बंद होने वाला है.