5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है. भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम के रंग में रंगी हुई है. राम के नाम का गुणगान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भूमि पूजन करेंगे. सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर के लिए नरेंद्र मोदी ने 30 साल पहले एक प्रतिज्ञा की थी, जो अब पूरी होने जा रही है. तो क्या थी मोदी की वो प्रतिज्ञा, और दावों में कितनी सच्चाई है, देखें इस वीडियो में.