scorecardresearch
 
Advertisement

वायरल टेस्ट: क्या शिवराज सिंह का 'पैकअप' हो रहा है?

वायरल टेस्ट: क्या शिवराज सिंह का 'पैकअप' हो रहा है?

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे तो 11 दिसंबर को आएंगे लेकिन क्या कुछ नेताओँ ने उससे पहले ही हार मान ली है? क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना बंगला अभी से ही खाली कर रहे हैं? ये सवाल उठ रहे हैं वायरल खबर से, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चुनाव के नतीजों से पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने अपना बंगला खाली कर दिया है. देखें- ये पूरा वीडियो.

In Madhya Pradesh, also a BJP-ruled state, the Congress and the BJP seem to have fought a close contest, the poll suggests. but a bill quotation has gone viral on social media that left everybody shocked. The quotation for Rs 15 lakh shows Shivraj as the customer and outlines that items from the CM house in Bhopal be shifted to Maharashtra. An email id in the name of Karthikeya, Shivraj's son, is also on the fake paper. See this video.

Advertisement
Advertisement