सड़कों पर जो मोटरसाइकिल या कार चलाते हैं, उनके लिए चालान शब्द किसी बम विस्फोट से कम नहीं है. जबसे नया मोटर व्हीकल एक्ट आया है, तबसे चालान के चक्कर में फंसा हुआ है पूरा इंडिया. सड़क पर चालान कट रहे हैं तो सोशल मीडिया पर जमकर मीम और वीडियो वायरल हो रहे हैं. कहीं चालान होने पर आग में झोंक दी गई बाइक वायरल हो रही है तो कहीं वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि चालान का पैसा बांटने के चक्कर में पुलिस वाले आपस में ही भिड़ गए, क्या है सच्चाई वायरल टेस्ट में देखिए.