सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिसवालों के टिक-टॉक वीडियो छाए हुए हैं. देश भर के पुलिसकर्मियों पर जैसे टिक-टॉक वीडियो बनाने का जुनून सवार हो गया है. अधिकारी अल्टीमेटम दे रहे हैं, खबरदार कर रहे हैं. सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन टिक-टॉक वीडियो के मतवाले पुलिसवाले हैं कि मानते ही नहीं. यूपी से लेकर मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली और दिल्ली से लेकर साउथ तक खाकी पर टिकटॉक का बुखार चढ़ा है.
TikTok videos of several police officials from various states are doing rounds on social media from past few weeks. Despite getting warnings from their seniors to abstain from posting videos on TikTok, the officials are not stopping. From Uttar Pradesh to Madhya Pradesh, MP to Delhi and from Delhi to South, the fervour of TikToK has taken over the minds of the young cops. In Viral Test, watch the top TikTok videos that went viral on social media.