scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Test: नाला निर्माण के लिए 'श्री राम' नाम वाली ईंटों के इस्तेमाल का सच

Viral Test: नाला निर्माण के लिए 'श्री राम' नाम वाली ईंटों के इस्तेमाल का सच

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासी रस्साकशी और बहस जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं जिनमें नाला निर्माण के दौरान इस्तेमाल की जा रही ईंटों पर 'श्रीराम' लिखा हुआ है. इन ईंटों वाली तस्वीरों के साथ ये दावा किया जा रहा है 'जो ईंटें राम मंदिर के नाम पर इकट्ठा की गई थी वो अब यूपी सरकार के चहेते ठेकेदार द्वारा अयोध्या में नाली बनाने में उपयोग में आ रही हैं. धार्मिक आस्था का व्यावसायिक इस्तेमाल करना कोई बीजेपी से सीखे.' इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने मामले की पड़ताल की. इस पड़ताल का क्या रहा नतीजा, जानने देखें हमारी ये रिपोर्ट.

There is ongoing controversy over the construction of Ram Temple in Ayodhya. Meanwhile, some pictures are being shared on social media in which the 'Shriram' is written on bricks used during the construction of the drain. These bricks are being claimed with photographs, The bricks which were assembled in the name of Ram temple are now being used by UP government favorite contractor for making a drain in Ayodhya. One has learned from commercial use of religious faith. The India Today Fact Check team examined the issue. Watch the report to know the result of this investigation?

Advertisement
Advertisement