अमेरिका में एक पुलिस अधिकारी के अत्याचारों से अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी. जिसके बाद पिछले कुछ दिनों से पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन की आग भड़की हुई है. कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए, तोड़फोड़ की गई तो दुकानों में लूटपाट की खबरें भी आईं. इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस में घुस गए और वहां भी तोड़फोड़ कर डाली. इस दावे में कितना है दम, देखिए इस वीडियो में.