scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी की रैली में पाकिस्तानी झंडों का वायरल टेस्ट

राहुल गांधी की रैली में पाकिस्तानी झंडों का वायरल टेस्ट

इस वक्त चुनावी माहौल है, 2019 की जंग अब ज़बरदस्त हो गई है, लेकिन इस जंग में नेताओं पर आरोप और प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है. ऐसे में एक ख़बर ज़बरदस्त वायरल हो रही है कि राहुल गांधी की रैली में पाकिस्तानी झंडे लहराए गए. आरोप ये भी लग रहे हैं कि राहुल गांधी ने ये सब मुस्लिमों को रिझाने के लिए किया.आखिर सच क्या है, आइये करते हैं इस ख़बर का वायरल टेस्ट.

As the 2019 Lok Sabha elections are inching closer, the war of words between the leaders has increased. Amid all the chaos for the Lok Sabha election, one video is going viral. In the video it is being claimed that Pakistani flags were waved at the rally of Rahul Gandhi. Rahul Gandhi is also being accused of luring Muslim voters through this. Let us try to find out the truth behind the Pakistani flags in the rally.

Advertisement
Advertisement