एक जनाब घर में पूरे मूड में थे, गाना गाने लगे, दिल चीरके देख तेरा ही नाम होगा, बीवी ने जब सुना तो चाकू लेकर आ गई दिल चीरने. जनाब ने सड़कों पर दौड़ लगा दी. शौहर ने दौड़ते दौड़ते बताया पूरा हाल तो ये वीडियो वायरल हो गया. अब क्या है इस वीडियो की हकीकत, आइए करते हैं पड़ताल. इसके अलावा बंगाली एक्ट्रेस मिमि सेन के साथ हुआ कैसे धोखा हुआ धोखा, इस बारे में में वायरल टेस्ट के इस खास एपिसोड में जानिए.